नगरीय निकाय लवन के सभी 15 वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य शुरू

राकी साहू लवन- लवन नगर पंचायत लवन अंतगर्त वार्ड 1 से 15 तक मतदाता सूची में नाम परिवर्धन संशोधन एवं विलोपन का कार्य बुधवार 16 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है, जो 23 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची में परिवर्धन, संशोधन एवं विलोपन का कार्य बीएलो के द्वारा किया जा रहा है। इसकी सूचना एक दिन पहले ही कार्यालय नगर पंचायत लवन द्वारा दी गई है। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने पर आवश्यक दस्तावेज के साथ नाम जुड़वाने संबंधित दस्तावेज आधार कार्ड या राशन काड, जन्मतिथि त्रुटि है तो 5 वी, 8 वीं या 10 वी की अंकसूची नाम विलोपन हेतु दस्तावेज, मृत्यु प्रमाण पत्र, शादी या स्थानांतरण के लिए पंचनामा नाम संशोधित हेतु दस्तावेज, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्मतिथि त्रुटि हेतु कोई एक अंकसूची 5वीं, 8वीं या 10 वीं की प्रस्तुत कर सकते हैं।
वार्ड 1 से 7 तक स्वामी आत्मानंद स्कूल लवन, वार्ड 8 से 11 तक शासकीय नवीन प्राथमिक शाला लवन
वार्ड 12 से 14 तक शासकीय उ.मा शाला लवन, वार्ड 15 शासकीय प्राथमिक शाला खमहरिया लवन में मतदाता सूची हेतु दावे और आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।








