पलारी
भरुवाडीह में त्रिदिवसीय भजन कीर्तन सत्संग समारोह का आयोजन 13 फरवरी से

डोमार साहू गिधपुरी – ग्राम भरुवाडीह में स्त्री दिवसीय भजन कीर्तन सत्संग समारोह का आयोजन रखा गया है, यह आयोजन 13 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 13 फरवरी 14 फरवरी एवं 15 फरवरी तक चलेगा। वही 13 फरवरी को सुबह 10 बजे शोभा यात्रा साध्वी चंद्रकला द्वारा ज्योति प्रज्वलित एवं प्रवचन, 14 एवं 15 फरवरी को सुबह 7 से 9 बजे तक गुरु महिमा पाठ सुबह 9 से 11 बजे तक संत हरेंद्र साहब द्वारा प्रवचन किया जाएगा। यह आयोजन समस्त ग्रामवासी साहू समाज ग्राम भरुवाडीह (गिधपुरी ) द्वारा किया जा रहा है उक्त भजन में अधिक से अधिक संख्या में श्रोतागण पहुंचकर भजन कीर्तन का लाभ लेने अपील की है।










