कोरबा में गरजे अमित शाह,कांग्रेस पर जमकर बरसे

कोरबा – केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा लोकसभा के कटघोरा में चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे थे। सभा में अमित शाह को सुनने के लिए दूर-दराज के गांवो से ग्रामीण पहुंचे हुए थे।
तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे के पक्ष में चुनावी प्रचार करने कोरबा पहुंचे थे। सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र और दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीणों को सभा स्थल पर लाया गया था।
आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि आरक्षण हटाया है और ना हटेगा.उन्होंने पूर्व की भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा उस सरकार ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है. अब नक्सलवाद को समाप्त करना है. शाह ने आगे कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार आई है तो नक्सलियों के खिलाफ एक्शन शुरू हुआ.
गृहमंत्री के इस दौरे को देखते हुए कोरबा और कोरबा के आने जाने वाले रास्ते में करीब 850 की संख्या में बल की तैनाती की गई थी.