
डमरू, हीरो के नया गाड़ी लेने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है श्री राम हीरो शोरूम ग्राम डमरू में धनतेरस और दीवाली के शुभ अवसर पर बंफर धमाका ऑफर शुरू किया गया है।
शोरूम संचालक रॉकी साहू ने बताया कि इस विशेष ऑफर के तहत हीरो की कोई भी गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को GST में 5600 रु से 14500 रु तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही हर ग्राहक को अलग से एक चांदी का भगवान फोटो फ्रेम,एक हेलमेट, एक अन्य गिफ्ट, एक हाथ घड़ी और ग्राहक का बीमा फ्री दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए कम डाउन पेमेंट और आसान किस्तों पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ तुरंत गाड़ी डिलीवरी दी जा रही है रॉकी साहू ने कहा कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है और धनतेरस-दीवाली तक ही मान्य रहेगा।अभी एक्सचेंज ऑफर भी है पुरानी गाड़ी लाओ और नया गाड़ी लेजाओ अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए ग्राहक श्री राम हीरो शोरूम डमरू में पहुँचकर संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9981501055 पर बात कर सकते हैं