पलारी में लोक गायिका पायल साहू ने दी मनमोहक प्रस्तुति ने
जिंदगी के नईए ठिकाना लहर गंगा और तोर मया के मारे छत्तीसगढ़ी गानों ने झूमने पर किया मजबूर
भरू वा डी ह । डोमार साहू गत रात पलारी के दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव समिति के तत्त्वाधान में लोक मजीरा चिन्हारी की मनमोहन प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।हालांकि कार्यक्रम के दो घंटे पहले तेज बारिश ने कार्यक्रम में खलल जरूर डाला मगर दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों के प्रतिबद्धता के कारण समय से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और रातभर चले इस कार्यक्रम में मुख्य गायिका पायल साहू सांथ में आकाश चन्द्राकर की गायिकी ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।उनके द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत ए दे जिनगी के नईए ठिकाना लहर गंगा ले लेतेव जोड़ी और तोर मया के मारे गीतों ने सबका दिल छू लिया वही पारंपरिक करमा, ददरिया, पंथी, सुआ और गौरा गौरी गानों से दर्शक झूमने लगे।कार्यक्रम में हास्य प्रसंग के माध्यम से शिक्षाप्रद लेड़गा के बिहाव की प्रस्तुति ने सभी को जमकर गुदगुदाया सांथ ही प्रसंग के माध्यम से समाज की कुरीति दहेज प्रथा जैसे बुराइयों को दिखाकर ज्ञान वर्धक संदेश देकर मिशाल पेश की वही कार्यक्रम के माध्यम लोगो को शिक्षा ,स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूक करने का काम किया।
विधायक सँदीप साहू ने कार्यक्रम को सराहा
मुख्य अतिथि कसडोल विधायक सँदीप साहू कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि इतनी भारी बारिश में कार्यक्रम संभव नही था इसके बाद भी समिति के सदस्यों के मेहनत के कारण यह कार्यक्रम सफल हो पाया है सदस्यों द्वारा दर्शकों के बैठने की उचित व्यवस्था कर आखिरी तक कार्यक्रम करना सराहनीय कार्य है। विधायक ने लोक मजीरा चिन्हारी की कलाकारों की भी जमकर तारीफ की मुख्य गायिका पायल साहु आकाश चन्द्राकर को बधाई देते हुए कहा कि आज के दौर में भी छत्तीसगढ़ की सांस्कृति व पारंपरिकता को सहेजना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है।उन्होंने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पहनावा, बोली भाखा व परंपरा की जीवंत मंचन से अभिभूत हुए इससे आज के युवा पीढ़ी को संदेश दिया है।
कार्यक्रम का सुभारम्भ नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू व सदस्यो दिप प्रज्ज्वलित कर किया।नप अध्यक्ष श्री साहू ने इस मौके पर कहा कि बड़ी दिनों बाद नगर में इस तरह के आयोजन से नगर में उत्साह का माहौल है,ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है सांथ ही एक नई ऊर्जा का निर्माण होता है तथा युवाओं को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम जानने और सीखने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, उपाध्यक्ष पिंटू वर्मा,इंद्रदेव वर्मा, हितेंद्र ठाकुर,रोहित साहू,सोमनाथ साहु, डॉ सुरेश साहू, पार्षद लेखराम वर्मा, नेमसिंह बांधे, नारायण धीवर, कुमार धीवर, घनस्याम धिरहे,एडवोकेट बी एल वर्मा,ब्रिजमोहन साहू, झाडिराम कनौजे,खूबीराम कनौजे,यमलोक साहू, डॉ धीवर,संतोष देवांगन,मनीष चन्द्राकर,साधराम साहू, ऋषि साहू, पुनीत रजक सहित समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
फोटो,,