पुलिस थाना पलारी नवपदस्थ थाना प्रभारी का स्वागत

डोमार साहू (गिधपुरी)
आज पलारी के एक स्थानीय रेस्ट हाउस में पुलिस थाना पलारी के नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब पलारी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्वागत कार्यक्रम में संरक्षक शेखर वर्मा ,प्रेस क्लब पलारी के अध्यक्ष रज्जाक खान, उपाध्यक्ष केशव साहू, कोषाध्यक्ष हेमकुमार साहू सहित मुकेश झा, टोमन साहू, ऋषभ चौबे एवं संजू साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और आम जनता से बेहतर समन्वय को लेकर सकारात्मक चर्चा भी हुई।
नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पलारी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और जनहित में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।







