साराडीह में धूमधाम से मनाया गया छेरछेरा मड़ई मेला

डोमार साहू ( गिधपुरी)ग्राम साराडीह में छेरछेरा पर्व के पावन अवसर पर परंपरागत मड़ई मेला का आयोजन हर्षोल्लास एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा परंपरा अनुसार मड़ई निकाली गई, जिसे बाजे-गाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। गली-गली भ्रमण के पश्चात साहू भवन में विधिवत मड़ई मद की स्थापना की गई, जहां पूजा-अर्चना कर ग्राम की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
मड़ई मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा वर्ग शामिल हुए। पारंपरिक वेशभूषा, लोक-संगीत और सांस्कृतिक वातावरण ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया। आयोजन स्थल पर मेले जैसा माहौल देखने को मिला, जहां आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता की सुंदर झलक दिखाई दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धन्नू साहू, सरपंच झुमुक साहू, मीडिया प्रतिनिधि केशव साहू, देवप्रसाद मार्कण्डेय, हेमलाल ध्रुव, मन्नूलाल साहू, खिलेश्वर साहू, चुरामन साहू, रिद्धि साहू, फागु प्रसाद, जयंत साहू, भूषण वर्मा, लुकेश साहू, तेजराम साहू, एवन साहू, ईश्वरी साहू, पुन्नी साहू, बिसनी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि धन्नू साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छेरछेरा और मड़ई जैसे पारंपरिक पर्व हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन गांव में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं। ग्राम साराडीह ने अपनी परंपराओं को जीवित रखकर एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।”
उन्होंने आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।






