गिधपुरी
खपरी में मितानिनों का सम्मान, महिलाओं की भूमिका को मिला गौरव

(गिधपुरी डोमार साहू)ग्राम पंचायत खपरी में मितानिनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। सरपंच बिंदा पदुम साहू, उपसरपंच उमा संतोष साहू, सचिव भूपेंद्र वर्मा तथा समस्त पंचगण की उपस्थिति में ग्रामीणों ने मितानिनों के सामाजिक योगदान को सराहा।
कार्यक्रम में मितानिन नीरा बाई साहू, लीला बाई साहू, संजू बाई साहू, शैलेन्द्री बाई और MT ईश्वरी बाई साहू का शाल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। उपस्थित ग्रामवासियों ने कहा कि मितानिनों ने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। खपरी में आयोजित यह सम्मान समारोह महिलाओं की सेवा और समर्पण को सम्मानित करने का सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।










