किसान के बेटे सुमन साहू ने CG-PSC में 44वीं रैंक, बने वित्त अधिकारी

(गिधपुरी डोमार साहू)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CG-PSC) के घोषित परिणाम में बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लॉक के सकरी (स) गाँव के किसान परिवार के बेटे सुमन साहू ने शानदार सफलता अर्जित की है। सुमन ने 44वीं रैंक प्राप्त कर वित्त विभाग में अधिनस्थ लेखा सेवा अधिकारी का पद हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है।
सुमन के पिता कमल नारायण साहू कृषि के साथ सिलाई का काम करते है और परिवार का मुख्य सहारा खेती ही है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुमन ने कठिन परिस्थितियों को परे रखकर अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया।
सुमन ने बताया कि इस सफर में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। दो बार असफलता मिलने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तीसरे प्रयास में बड़ी सफलता हासिल कर अपने सपनों को साकार किया। उनका कहना है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और निरंतर मेहनत से कोई भी बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
सुमन के चाचा ओमप्रकाश (संजू) साहू ने बताया कि सुमन बचपन से ही पढ़ाई में तेज और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे हैं। परिवार को हमेशा उनसे उम्मीद थी और आज उनकी मेहनत ने पूरे घर-परिवार का मान बढ़ाया है।
जैसे ही यह खबर सकरी (स) गाँव पहुँची, ग्रामीणों ने मिठाइयाँ बाँटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर खुशी मनाई। लोगों का कहना है कि सुमन की सफलता पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है और यह साबित करती है कि सीमित संसाधन भी किसी के सपनों को रोक नहीं सकते।
अब सुमन साहू जल्द ही वित्त विभाग में अपनी सेवाएँ शुरू करेंगे। एक किसान के बेटे से अधिकारी बनने की उनकी यात्रा सचमुच प्रेरणादायक मिसाल है।









