
(डोमार साहू गिधपुरी)।
देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब पलारी में हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष रज्जाक खान ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को नमन किया।
ध्वजारोहण उपरांत अध्यक्ष रज्जाक खान ने अपने उद्बोधन में संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती और पत्रकारिता की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और समाज के प्रति निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है।
इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रेस क्लब के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्यों शेखर वर्मा, हेम कुमार साहू, लखेश्वर बघेल, महेश ढिढी, यमलोक साहू, टोमन साहू, जगदीश वर्मा, तुका वर्मा, कृष्ण देवांगन सहित व अन्य साथी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की एकता, अखंडता एवं संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण कर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की गईं। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।








