

( रॉकी साहू लवन )वसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत सिंघारी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सुआ, कर्मा, पंथी, गम्मत, देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य एवं झांकी की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव वर्मा जनपद सदस्य ने मां सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत सिंघारी विश्व कुमार पटेल ने की। कार्यक्रम में उप सरपंच रामप्यारे पटेल, परसापाली उपसरपंच योगेश भारद्वाज, सचिव अग्नि निर्मलकर, रामाधार साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि , संकुल प्रभारी सुरेश कुमार साहू संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त्य पंचगण बिसाहू राम पटेल, रामधन पटेल, अंजोरी पटेल, वंदना वर्मा, पुसबाई साहू, पूजा वर्मा, उर्वशी साहू, गिरजा पटेल, जानकी सेन, भागवत पटेल, डॉ प्रेम राम वर्मा फाल्गुनी साहू,भीम पटेल सोनू साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम में प्रधान पाठक द्वय श्रीमती उत्तरा साहू, करन लाल चंद्राकर शिक्षक विशेषर साहू, अदिति साहू, नंदिनी देवी मानिकपुरी, किरण श्रीवास, कन्या साहू, जयंत वर्मा व्याख्याता योगेश कुमार साहू, प्रधान पाठक भालुकोना गोविन्द राम घृतलहरे ,प्र. पा. परसापाली लता ध्रुव ,शिव पैकरा भारती वैष्णव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव वर्मा अपने उद्बोधन ने कहा ऐसे आयोजन से बच्चों में छुपी प्रतिभा निखरती है तो सरपंच सिंघारी ने बच्चों की प्रस्तुति के लिए बहुत बधाई दिया ।
वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन विशेषर साहू शिक्षक ने किया और करन लाल चंद्राकर प्रधान पाठक ने आभार व्यक्त किया।






