


विधायक संदीप साहू ने दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया उत्साह
( सबित टंडन ) कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी (पलारी) में रविवार को छत्तीसगढ़ फिटनेस रन 2026 मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में हजारों की संख्या में युवाओं और क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू सम्मिलित हुए
मैराथन की शुरुआत विधायक संदीप साहू ने झंडी दिखाकर की विशेष बात यह रही कि वे केवल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नहीं रहे बल्कि खुद भी दौड़ का हिस्सा बनकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया उन्होंने युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए फिटनेस के प्रति सजग रहने का संदेश दिया
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक संदीप साहू ने कहा यह मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन या मुहिम नहीं है बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य एक स्वस्थ समाज और मज़बूत देश के निर्माण का संकल्प है आज के समय में शारीरिक फिटनेस ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और खेल व व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
मैराथन को लेकर संडी और आसपास के गांवों में भारी उत्साह देखने को मिला। कड़कड़ाती ठंड और सुबह की ओस के बावजूद भोर होते ही बड़ी संख्या लोग कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे आयोजन में न केवल युवा बल्कि बच्चों और बुजुर्गों ने भी अपनी क्षमता अनुसार दौड़ लगाकर फिटनेस का समर्थन किया।








