लवन

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु बैठक का आयोजन

रॉकी साहू लवन- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2026-27 हेतू विकासखंड स्रोत भवन (बीआरसी) कसडोल में 14 जुलाई सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलमणी साहू, जेएनवीएसटी प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ शिक्षिका मंदोदरी सेठ मौजूद रहें। पाण्डेय नें बताया कि नवोदय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा के लिए एक ब्रांड है, इस बार यूपी एस सी परीक्षा में नवोदय विद्यालयों से पासआउट 85 बच्चे चयनित हुए। हमारे विद्यालय में पिछले दो वर्षो में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रथम श्रेणी के साथ रहा और एक बच्चा आईआईटी तथा एक बच्चा नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस के लिए चयनित हुआ। पाण्डेय जी नें सभी संकुल समन्वयकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों का फार्म भरवाएँ ताकि ग्रामीण बच्चों को अच्छी शिक्षा का अवसर प्राप्त हो सके। पिछली बार कसडोल ब्लॉक 1350 फार्म भरे गए थे इस बार हमें 1485 फार्म भरने का लक्ष्य लिया गया है। बीआरसी नीलमणी साहू जी नें अपनें सीआरसी साथियों की और से आश्वासन दिया की हम लोग 1500 से अधिक फार्म भरवाके आपको देंगे। नवोदय विद्यालय लवन कि वरिष्ठ शिक्षिका मंदोदरी सेठ नें भी समन्वयकों से अनुरोध किया वो अधिक से अधिक फार्म भरावाये साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार ऑनलाइन फार्म को और अधिक आसान बनाया गया है ताकि बच्चो को फार्म भरने में किसी भी प्रकार के कठिनाई का सामना न करना पड़े। चयन परीक्षा हेतू आवेदन फार्म की ऑफलाइन हार्ड कॉपी की आवश्यकता नहीं है सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है, इसके लिए विद्यार्थी का नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, लिंक मोबाइल नंबर, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी, साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाना है। उन्होंने नवोदय विद्यालय के आवासीय विधा को सभी से साझा किया। आवश्यक शासकीय कार्य के कारण नवोदय चयन परीक्षा प्रभारी राजेंद्र सिका इस बैठक में उपस्थित नहीं थे। इस बैठक में कसडोल ब्लॉक के शिक्षा विभाग से लगभग 50 संकुल समन्वय उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button