आयुष्मान त्योहार की शुरुआतलवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीकरण अभियान जोरो से

रॉकी साहू लवन, बलौदाबाजार जिला कलेक्टर दीपक सोनी के आदेशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी के नेतृत्व में इस दीवाली, आयुष्मान त्योहार एवं मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत नगर पालिका बलौदाबाजार एवं नगर पंचायत लवन के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य निरंतर किया जा रहा है इसी क्रम में बलौदाबाजार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.नवदीप बांधे द्वारा स्वयं नगर पंचायत लवन अन्तर्गत विभिन्न वार्डो मे कार्ड पंजीयन , साथ ही नगर पंचायत अध्य्क्ष से से सम्पर्क कर पंजीयन हेतु बचे हुए हितग्राही के सम्बन्ध मे जानकारी लिए
वही हितग्राहियों के घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान किया जा रहा है तथा अन्य पात्र वरिष्ठ नागरिकों से अपील की गई कि वे शीघ्र अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं,जिससे उन्हें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सके वही इस कार्य में मितानिनों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सक्रिय सहयोग प्रदान हो रहा। अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना का लाभ घर-घर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाया जा सके जिससे वह स्वास्थ्य लाभ लेने से वंचित न हो