ताराशिव में आरंभ है अखंड श्री नवधा रामायण समारोह भक्ति, ज्ञान और अध्यात्म से गुंज उठा गाँव

( रॉकी साहू लवन )परम हर्ष का विषय है कि सम्पूर्ण चराचर के स्वामी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र जी की असीम कृपा से ग्राम ताराशिव (बरपाली मुहल्ला ) में 8 अक्टूबर से अखण्ड श्री नवधा रामायण समारोह का शुभारंभ हुआ है। यह आयोजन हिन्दू समाज के तत्वावधान में वर्ष 18वां पर्व है, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं।
समारोह का शुभारंभ कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया, दिनांक 08 अक्टूबर 2025, बुधवार को कथा प्रारंभ के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा का आयोजन 16 अक्टूबर, गुरुवार को किया जाएगा, वहीं हवन, सहभोज, भजन एवं समापन का आयोजन 17 अक्टूबर, शुक्रवार को रखा गया है।
इस पावन अवसर पर आचार्य श्री कृष्ण कुमार पाण्डेय जी (मुंडा वाले) द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणादायक प्रसंगों पर प्रवचन दिए जा रहे हैं। प्रतिदिन कथा श्रवण हेतु ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं।समिति के अध्यक्ष दशरथ लाल पटेल, उपाध्यक्ष कलीराम पटेल, सचिव कन्हैया पटेल, कोषाध्यक्ष राम सप्ताह पटेल तथा संरक्षक लाहर पटेल, जानसिंह पटेल, चैनु राम पटेल सुखदेव पैकरा,कौशलपटेल,प्रीतम साहू ,दशरू पटेल, बिहारी पटेल, पंचू राम पटेल, दिल हरण पटेल, मनोज पटेल, सहित पूरी समिति एवं समस्त ग्राम वासी व्यवस्था में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे है।वही भक्तिमय वातावरण में राम नाम के जयघोष से सम्पूर्ण ग्राम ताराशिव राममय हो उठा है। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस दिव्य नवधा रामायण कथा में सम्मिलित होकर श्रीराम कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करें।