मरदा में धूमधाम से मना दशहरा उत्सव, विधायक संदीप साहू रहे मुख्य अतिथि


( सबित टंडन लवन )कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में बुधवार को नवयुवा दशहरा उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में दशहरा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। पूरे ग्राम में उत्सव का उल्लास देखते ही बन रहा था। ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ दशहरा पर्व मनाया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संदीप साहू शामिल हुए उनके आगमन पर ग्रामीणों और समिति सदस्यों ने पटाखे और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्य अतिथि संदीप साहू ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम जी के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति सदा बनी रहे। मरदा ग्राम की नवयुवा समिति ने जो एकता और सहयोग का परिचय दिया है वह सराहनीय है उन्होंने समिति के सभी ऊर्जावान सदस्यों और ग्रामवासियों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
दशहरा उत्सव के दौरान मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया मंच संचालन समिति के सदस्यों द्वारा किया गया कार्यक्रम की सफलता में नवयुवा दशहरा उत्सव समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ पूरे ग्राम मरदा के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा