कबाड़ी बिनने वाली महिलाएं करती थी चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने दो पेशेवर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं कचरा बीनने के बहाने शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। गिरफ्तार आरोपी भारती बाई (30 वर्ष) और नंदनी भारती (30 वर्ष) भैंसापसरा निवासी हैं, जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुकी हैं। इन्होंने अगस्त माह में अलग-अलग स्थानों से हजारों रुपए की संपत्ति चुराई थी।
जिला बलौदाबाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों महिलाएं भैंसापसरा, बलौदाबाजार की रहने वाली हैं, जो कचरा और कबाड़ बीनने के बहाने दुकानों और निर्माण स्थलों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सामान बरामद कर दो मामलों का खुलासा किया है। पहला मामला मंडी रोड स्थित लक्ष्मीनारायण की साड़ी दुकान से संबंधित है। व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 से 27 अगस्त के बीच दुकान से लगभग 70 साड़ियां और एक ग्रीन नेट चोरी हो गया था। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 65 हजार रुपए बताई गई थी। घटना पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था।