
दुर्ग जिले में दीपावली त्यौहार को देखते हुए एसएसपी पूरे जिले में बाजरो की सुरक्षा को बढ़ा दी है वही अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानीसुदा बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है एसएसपी ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पूरे जिले में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है
त्योहारों पर बाजारों में बढ़ाने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं दुर्गा भिलाई और आसपास के प्रमुख बाजारों तथा सराफा गलियों में हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है
एसपी अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से पैदल पेट्रोलिंग करें साथी भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की नाकेबंदी पॉइंट बनाकर संदीगंध वाहनों की सख्त चेकिंग करें उन्होंने कहा कि बाजारों में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति और वाहनों पर नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को पहले ही रोक कर जा सके