लवन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूकोना में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।

लवन – आज दिनॉक 4/8/2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूकोना में सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वी. के 42 बालिकाओं को सायकल वितरित किया गया। यह कार्यक्रम गाम पंचायत भालूकोना के सरपंच भीखम पटेल, उपसरपंच सुभरौतिन पटेल, समस्त पंच जनपद सदस्य शिव कुमार वर्मा, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष अश्वनी पटेल एवं पूर्व सरपंच रामनाथ यादव ग्राम पंचायत हरदी, प्रभारी प्रचार्य सुरेश कुमार साहू व्याख्याता चन्द्रकांत वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, विज्ञान सहायक ताम्रध्वज पटेल, व्यवसायिक शिक्षक राकेश्वरी भट्ट, जनभागीदारी शिक्षक ओमप्रकाश पटेल, महेन्द्र कुमार वर्मा, गौचरण वर्मा, गजेन्द्र निषाद, नमीता साहू, नीतु पटेल, मनोज प्रजापति कार्यालय परिचर की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सायकल मिलने से छात्राओ चेहरे खिल उठे।