लवन

डमरु में सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन कल प्रथम इनाम 18001 रुपये एवं शील्ड

( सवांददाता राकी साहू ) प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम डमरू में ग्राम वासियों के सहयोग से सुवा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है यह आयोजन 23 नवंबर दिन शनिवार को समय शाम 5 बजे प्रारंभ होगा सुआ नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम 18001 रु नगद एवं शील्ड, द्वितीय 15001 एवं शील्ड ,तृतीय 12001 एवं शील्ड,चतुर्थ 9001 एवं शील्ड,पंचम 7001 एवं शील्ड,छठवा 5001 एवं शील्ड एवं सातवां 3001 रु नगद एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा वही जितने भी प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे उन्हें सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1001 आयोजन समिति द्वारा प्रदान किया जाएगा वही प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क का 300 रखा गया है विनीत समस्त ग्राम वासी ग्राम पंचायत डमरू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button