लवन
नगर पंचायत लवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ

( रॉकी साहू )लवन,17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर पंचायत लवन में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” की शुरुआत की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदियों ने हाई स्कूल परिसर, गांधी चौक, तहसील चौक, मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है। लोगों को अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया।नगर पंचायत द्वारा आयोजित इस स्वच्छता अभियान ने क्षेत्र में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।