लवन
लवन में अखंड श्री नवधा रामायण समारोह का समापन , नंदनी मानस बहतरा को प्रथम इनाम

( राकी साहू )
नगर पंचायत लवन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम वासियों के सहयोग से अखंड श्री नवधा रामायण समारोह का आयोजन 20 जनवरी दिन सोमवार से प्रारंभ था।

इस नवधा रामायण समारोह में रामायण टोलियों के लिए विभिन्न पुरस्कार रखे गए थे, जिसमें प्रथम पुरस्कार नंदनी मानस मंडली ग्राम बहतरा को 11111 रु द्वितीय पुरस्कार रामकिंकर मानस मंडली करमदा को 9999 रु नगद, तृतीय पुरुस्कार माँ सरस्वती मानस सलौनी को 7777 रु, चतुर्थ पुरुस्कार 5555 रु, पंचम पुरुस्कार 4444 रु, छठवां पुरस्कार 3333 रु, सातवां पुरुस्कार 2727 रु, अष्टम पुरुस्कार 2222 रु, नवम पुरुस्कार 1111रु, दशम पुरुस्कार 1111 रु, ग्यारवा पुरुस्कार 1111 रु, बारह पुरुस्कार 1111 एवं तेरवा पुरुस्कार 1111 रु प्रदान किया गया।