प्रधान पाठक ने अपने जन्मदिन पर छात्र छात्राओं का किया सम्मान

लवन, शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा ने अपने जन्मदिवस पर न्यौताभोज एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।तत्पश्चात कक्षा 5वी 8वी 10वी एवं 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान बच्चे जिनमे प्रतिमा सोनवानी कक्षा 5वी 93%,खिलेश्वरी वर्मा 8वी 92%,छामनी वर्मा 10वी 93% एवं मुस्कान पटेल 12वी 87% को संस्था प्रमुख द्वारा शील्ड एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके द्वारा शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी के समस्त बच्चों के लिये न्यौताभोज कार्यक्रम का आयोजन रखा जिनमें बच्चों को खीर पूड़ी सब्जी आचार पापड़ सलाद केला बड़ा चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।साथ ही शाला परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार एवं फलदार पेड़-पौधे बादाम आंवला कदम रामफल अमरूद आदि पौधे लगाए गए।इस अवसर पर उपस्थित शासकीय प्राथमिक शाला जुड़ा के प्रधानपाठक शत्रुहन प्रसाद यादव,प्राथमिक शाला कसियारा के प्रधानपाठक भागवत प्रसाद चंद्राकर,संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा,संतोष कुमार पैकरा,संकुल समन्वयक समारू दास बांधे एवं गांव के सरपंच लुकेश्वर वर्मा,पूर्व सरपंच हलधर वर्मा सभी ने प्रतिभावान बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभावान बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही उपस्थित सभी बच्चों को इसी प्रकार भविष्य में कड़ी मेहनत करने नियमित वेशभूषा के साथ शाला आने व मन लगाकर नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।साथ ही शाला परिवार की ओर से संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा को प्रतीक चिन्ह एवं पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पालक संजय टंडन,दिनेश वर्मा,श्रीनारायण वर्मा,शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू,अरुण कुमार रात्रे,विनोद कुमार पटेल,लोमश कुमार कोसरे,शिक्षिका सुकृता सेन,सुनीता ध्रुव,ज्यामिति यदु,दीपमाला तिवारी,हुलसी वर्मा,गीतांजली पटेल,मनोज वर्मा,लक्ष्मीनारायण वर्मा व शाला के समस्त बच्चे एवं रसोईया उपस्थित थे।