शिक्षक शिक्षिका सीख रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान

राकी साहू लवन.शासन की महत्वाकांक्षी योजना एफ एल एन प्रशिक्षण विकासखंड बलौदा बाजार अंतर्गत जोन स्तरिय प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल लवन में 10 जून से 13 जून तक संपन्न हुआ जिसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षक कमल दास नौरंगे जिला स्तर के प्रतीक्षक अरुण कुमार साहू उदयपाल जांगड़े शिवलाल पैंकरा द्वारा संकुल अहिल्दा सरखोर पैसर सिरियाडीह मरदा कोयदा तुरमा भालुकोना खैंदा धारा सिंह पैजनी कोहरौद लवन क्षेत्र के 13 संकुल केदो के शिक्षक शिक्षिकाओं को गतिविधि आधारित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया

वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार टंडन सहायक विकास खंड अधिकारी कैलाश कुमार साहू जी द्वारा शिक्षकों को प्रोत्साहन हेतु प्रशिक्षण स्थल में मार्गदर्शन किया गया। विकास खंड श्रोत समन्वयक अविनाश कुमार तिवारी द्वारा अंतिम दिवस प्रशिक्षण स्थल पर आकर के प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा प्रशिक्षण के उद्देश्य बच्चों में हिंदी एवं संख्यात्मक ज्ञान लिखना पढ़ना सीखना जीवन उपयोगी ज्ञान ई पिटारा एप के माध्यम से बच्चों को अक्षर ज्ञान के बारे में बताया गया। साला प्रवेश उत्सव मनाने एवं प्रवेश कार्यक्रम के तहत बच्चों से मित्रवत व्यवहार साल परिवेश से जोड़ने का ज्ञान पुस्तकालय का उपयोग मध्याह्न भोजन संचालन बच्चों को समूह कार्य कैसे कराये साप्ताहिक कार्यक्रम तथा मुस्कान पुस्तकालय के उपयोग मुख्य दक्षता पुनरावृत्ति एवं मूल्यांकन पर चर्चा किया गया ।

उक्त प्रशिक्षण मे लवन जोन के 13 संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं जो कक्षा पहली से तीसरी अध्यापन कराते हैं एवं प्रधान पाठकों का प्रशिक्षण हुआ प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक शिक्षिकाएं प्रधान पाठक श्रीमती ममता पांडे श्रीमती पुष्पा तिवारी श्रीमती बसंती साहू संगीता काले हेमलता फेकर गंगेश्वरी पैंकरा देहुती दीवान श्रीमती प्रियंका ध्रुव मीणा बारिया देवकी साहू सविता साहू प्रभा वर्मा रजनी साहू राजेश्वरी वर्मा मंजू लता निराला प्रतिभा यादव भगवती दीवान मौर्या तिर्की निलेश्वरी मनीषा दीवान रंजीत ध्रुव तथा शिक्षकगण पीयूष कुमार पांडेय अजीत कुमार फूलचंद कोसले जगदीश वर्मा बौद्ध राम साहू पीतांबर दीवान गंगाधर नायक द्वारिका प्रसाद गजेंद्र ललित ध्रुव अमरदास गायकवाड करण लाल चंद्राकार बौद्ध राम साहू देवकरण वर्मा हर प्रसाद कश्यप दिनेश पैंकरा विश्वनाथ दास भगवान सिंह जय प्रकाश वर्मा नंद कुमार रंजीत कुमार भरत मनहरे नरेश मनहरे राजेश पैंकरा प्रहलाद साहू राज नारायण पटेल सुरेश वर्मा यशवंत सोनवानी राजेंद्र कौशल अशोक साहू राजेश पैंकरा मनोज ध्रुव हरेंद्र साहू सुनील कोसले त्रिलोक कुमार ध्रुव भूपेंद्र केवट सुरेश कुमार कंवर समन्वयक गण समारूबांधे लक्ष्मीकांत पैंकरा समारूदास बांधेमुख्य रूप सेउपस्थित रहे।
प्रशिक्षकों ने बताया कि शिक्षक संदर्शिका अभ्यास पुस्तिका एवं पाठ्य पुस्तक को मिलाकर बच्चों को अधिक से अधिक समूह में गतिविधि आधारित भाषा एवं गणित सीखाया जावे तथा लक्ष्य की प्राप्ति30 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जावे इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में अजीत प्रेमजी फाउंडेशन बलौदा बाजार के प्रमुख श्रीप्रत्यूष शंकर का सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।