लवन
लवन – युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

लवन – सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया की ग्राम गिर्रा के भूतहा तालाब के पास गिरवर वर्मा के खेत से लगे बेर के झाड़ पर एक युवक फांसी पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा युवक के बारे में पतासाजी करने पर उसकी पहचान दिनेश कुमार वर्मा पिता ललित कुमार वर्मा 25 वर्ष ग्राम डोंगरा, थाना लवन, जिला बलौदाबाजार के रूप में की गई। पुलिस मर्ग कायम कर मौत के कारण की पतासाजी में जुट गई है।