भारतीय जनता पार्टी लवन मंडल का बैठक संपन्न

लवन, स्थानीय सिंघम काम्प्लेक्स लवन मे भारतीय जनता पार्टी लवन मंडल का बैठक रखा गया । इस बैठक में बैठक प्रभारी के रूप मे वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व जिला मंत्री कृष्ण कुमार पटेल जी उपस्थित हुए।आज के इस बैठक में 01 नवंबर को छत्तीसगढ राज्य स्थापना के पच्चीस वे वर्ष को रजत जयंती के रुप मे मनाया जायेगा । जिसका शुभारंभ करने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा हैं।
अतः भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी सहभागिता निभाने का आहृवाहन किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ नेता पूर्व जिला मंत्री भाजपा कृष्ण कुमार पटेल , जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ गिरधारी लाल वर्मा , मंडल अध्यक्ष लवन अनुपम बाजपेयी ,मंडल अध्यक्ष लाहोद रामलाल कुर्रे , नगर पंचायत लवन अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान ,नगर पंचायत लवन उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू , मंडल उपाध्यक्ष हेमंत साहू , मंडल महामंत्री द्वय चंद्रभूषण वर्मा ,नरेश साहू , दुर्गेश बाजपेयी ,अजय साहू ,सुरेंद्र बार्वे ,चूड़ामणि सिंघम ,अमित वर्मा ,गेंदराम सेन , रमाशंकर साहू , अखिलेश मिश्रा , नरोत्तम साहू ,डेविड कुमार प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा , समविवेक दास मानिकपुरी , संतोष कुमार लसेर ,योगेश कुमार सिंघम , तृप्ति विश्वास , फूलसाय साहू ,फूलसाय ईश्वरी वर्मा ,किरीतराम साहू ,मनोज पांडे ,विजय कुमार साहू , योगेश साहू , युवराज यादव ,अश्वनी कुमार वर्मा , धनीराम रात्रे , अशोक कुमार सेन , शंकर वर्मा ,सुरेश कुमार वर्मा , द्वारिका वर्मा , श्रीकांत वर्मा ,विद्या यादव , दुर्गेश बाजपेयी ,शिवकुमार साहू , चंद साहू, नंदकिशोर साहू, घुरऊराम वर्मा , गौरी शंकर वर्मा , माधव प्रसाद पटेल , मुकेश बंजारे , संतोष कुमार ,गब्बर डहरिया , राजेश मधुकर , बुद्धेश्वर पैकरा ,विष्णु प्रसाद पटेल , जगत राम , शिव प्रसाद वर्मा, ताराचंद वर्मा ,धनीराम पटेल , सियाराम , जगदीश पटेल , नरेंद्र कुमार साहू , गोविंदा साहू , एस कुमार धीवर , मोहन यादव , राजेश साहू , फेकुराम साहू , रोहित साहू के अलावा बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।









