जिला साहू संघ अध्यक्ष पद के लिए मोनू साहू और सुनील साहू आमने–सामने

( रॉकी साहू ) बलौदा बाज़ार जिला साहू संघ के आगामी चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई हैं 12 दिसंबर को होने वाले इस चुनाव में जिला अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू और वर्तमान जिला अध्यक्ष सुनील साहू अपने-अपने समर्थकों के साथ जोरदार तरीके से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।
चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है दोनों उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं मोनू साहू जो जिला पंचायत सदस्य भी हैं, संगठन को आधुनिकता से जोड़ने और समाज के आर्थिक-सामाजिक उत्थान के लिए कई योजनाओं के क्रियान्वयन का वादा कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सुनील साहू जो वर्तमान में जिला साहू संघ के अध्यक्ष भी है और लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं
चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला साहू संघ की चुनाव समिति ने सभी व्यवस्थाएँ लगभग पूरी कर ली हैं मतदान के दौरान सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
12 दिसंबर को होने वाला यह चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है और मतदान में भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।










