वटगन के नवनिर्वाचित सरपंच बाबूलाल बंजारे कर रहे लोगों की मदद, विवाह एवं शोक अवसरों पर दे रहे आर्थिक सहयोग

डोमार साहू ( गिधपुरी)ग्राम पंचायत वटगन के नवनिर्वाचित सरपंच बाबूलाल बंजारे अपने सामाजिक कार्यों और मानवीय पहल के चलते लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सरपंच पद संभालने के बाद से ही वे ग्रामीणों के सुख-दुःख में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिससे गांव में एक सकारात्मक माहौल बन रहा है।
जानकारी के अनुसार, सरपंच बंजारे गांव के युवक-युवतियों के विवाह समारोह में स्वयं उनके घर पहुंचकर ₹3000 की सहयोग राशि प्रदान कर रहे हैं। वहीं, किसी भी परिवार में दुःखद परिस्थिति उत्पन्न होने पर वे ₹2000 की आर्थिक सहायता देकर शोकग्रस्त परिवार का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
सरपंच बाबूलाल बंजारे ने बताया कि मानवता का मूल आधार एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहना है। उन्होंने कहा,
“इंसान होने के नाते हमें एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए। इससे न केवल अपनापन बढ़ता है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द भी मजबूत होता है। यही सच्ची मानवता है।”
उनके इस कदम की गांव के लोग भी प्रशंसा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच का यह सहयोग न केवल आर्थिक राहत देता है, बल्कि लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना भी पैदा करता है।
बाबूलाल बंजारे की यह पहल अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बनती जा रही है। गांव के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में भी सरपंच इसी तरह जनसेवा की भावना से कार्य करते रहेंगे।









