विधायक संदीप साहू ने किया लच्छनपुर धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश


( रॉकी साहू ) लच्छनपुर कृषि उपज मंडी में सोमवार को विधायक संदीप साहू ने अचानक पहुंचकर धान खरीदी व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उनके पहुंचते ही मंडी परिसर में मौजूद कर्मचारियों में हलचल मच गई। विधायक ने सबसे पहले खरीदी केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि तौल प्रक्रिया में देरी बोरी की कमी और गुणवत्ता परीक्षण में समय लगने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर विधायक साहू ने मंडी प्रबंधन एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसान हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने तौल मशीनों, मापक उपकरणों, रिकॉर्ड रजिस्टर, भुगतान व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था की भी बारीकी से जांच की।विधायक श्री साहू ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर किसान का धान निर्धारित समय में खरीदा जाना चाहिए।
मीडिया से बातचीत में विधायक संदीप साहू ने कहा की वे किसानों के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित है। मंडियों की लगातार निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक के औचक निरीक्षण के बाद कई किसानों ने राहत की भावना व्यक्त की और उम्मीद जताई कि खरीदी कार्य अब और सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा।









