छत्तीसगढ़ी फिल्म कोन हे उहाँ एवं गरीब राजा सिपाही का ऑडिशन कल बलौदाबाजार में

( राकी साहू ) इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि दर्शक भी छत्तीसगढ़ी फिल्म को काफी पसंद करते आ रहे हैं वही जनता के डिमांड पर नए-नए छत्तीसगढ़ी फिल्म बनने को तैयार हैं अभी हाल ही में 2 नया छत्तीसगढ़ी फिल्म पहला ( कोन हे उहाँ ) एवं दूसरा फ़िल्म ( गरीब राजा सिपाही ) बनाने को लेकर फिल्म निर्माता द्वारा उसमें काम करने हेतु छत्तीसगढ़ी कलाकारों के लिए ऑडिशन कल 11 अगस्त को साहू छात्रावास बलौदा बाजार में रखा गया है वही आसपास क्षेत्र एवं प्रदेश के छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी कलाकार जो इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में कार्य करने हेतु इच्छुक हैं वह कल 11 अगस्त समय 10 बजे फिल्म में ऑडिशन हेतु साहू छात्रावास बलौदाबाजार पहुंचकर अपने कला का प्रदर्शन कर सकते हैं यह जानकारी फिल्म निर्माता डॉ. टेकराम साहू ,निर्देशक डॉ.कौशल मिरी,सह निर्देश विनोद बर्मन , स्क्रिप्ट राइटर एस आर सोनी ने दी है.