श्री राम नवमी पर लवन में निकाली जाएगी भव्य सोभा यात्रा

( संवाददाता रॉकी साहू ) श्री राम नवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष 6 अप्रैल दिन रविवार को शाम 4 बजे नगर पंचायत लवन में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा बाज़ार चौक हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सदरलाइन, बूढा पारा होते हुए कीर्तन भवन से आर्य समाज बड़ा होते कर्मा माता की तहसील चौक से मुख्य मार्ग में सोभा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन समस्त नगरवासी के सहयोग से किया जा रहा है।

वहीं शोभायात्रा में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है सोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम चंद्र जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। मिली जानकारी के अनुसार इस भव्य शोभायात्रा में भगवान श्री राम चंद्र जी की कृपा से कर्मा नृत्य कीर्तन एवं रथ की व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही प्रसादी का भी वितरण किया जएगा इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।