लवन
डोंगरा में भागवत कथा के अंतिम दिन शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू लवन.समीपस्त ग्राम डोंगरा में वर्मा परिवार के घर चल रहे भागवत कथा के अंतिम दिन विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान उन्होंने पूजा आरती कर कथावाचक से आशीर्वाद लिया.
कथा के अंतिम दिन तलाश कृष्ण पाण्डेय कथा व्यास ने कथा का सारांश कह जीवन को जीने की कला भी समझाई। मित्रता कृष्ण और सुदामा से सीखनी चाहिए.

उन्होंने कई उपदेशात्मक वृतांत सुनाकर भक्तों को निहाल भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर पांडेय, धन कुमार अवधेलीया साथ में भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.