लवन

सरखोर में संकुल स्तरीय पालक एवं शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन

( राकी साहू लवन ) छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार संकुल केंद्र सरखोर में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में संकुल स्तरीय शिक्षक पालक मेघा बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत प्राथमिक शाला पुर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पदाधिकारी सरपंच ग्राम पंचायत सरखोर कोरदा पंडरिया मनीपुर सोलहा के पालकगण उपस्थित हुए संकुल अंतर्गत सेवा निवृत्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था वही चर्चा के बिंदु में मेरा कोना,छात्र-छात्राओं की दिनचर्या ,बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक , बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ,पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना ,बस्ता रहित शनिवार में होने वाली गतिविधियां ,विद्यार्थियों के आयु अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण तथा पोषण की जानकारी ,जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र तथा शाला में आयोजित हो रहे न्योता भोजन से संबंधित जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी ,विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलकों एवं छात्रों को अवगत कराना ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शिक्षासप्ताह पर चर्चा जादुई पिटारा दीक्षा एप के संबंध में चर्चा की गई नियुक्त हुए नोडल शिक्षकों के द्वारा इन बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। ‌‌

इस बैठक में सरपंच प्रतिनिधि गीता राम कुर्रे सरपंच परसाडीह कृष्णाकोशले ,पंडरिया से दुर्गा पटेल नारायण पटेल सोलहा से रुपलाल कठौत्रे शिक्षाविद जीवन लाल वर्मा द्वारिका प्रसाद दिवाकर नोडल अधिकारी सोमेश्वर लहरे संकुल प्राचार्य किशोर कुमार साहू ,संकुल समन्वयक अरूण कुमार साहू ,व्याख्याता मातादीन साहू ,रामेश्वर साहू प्रधानपाठक प्रहलाद साहू गिरधर कोशले ,मनोज साहू, शिक्षक संतोष कश्यप ,श्रीमती वंजुला टंडन, श्रीमती रचना साहू ,श्रीमती संगीता काले, श्रीमती कस्तुरी वर्मा, मनोज कुमार वर्मा , अनिल कुमार पांडेय ,महेन्द्र कुमार साय ,मेघनाथ साहू व्याख्याता मनोज कुमार शांडिल्य राजेश कुमार पैंकरा योगेन्द्र सोनवानी पालक गण राजकुमार प्रेम सागर जगदीश पटेल राजेश्वरी पटेल सोनाराम पटेल हरीश पटेल मंगल चंद कुशल कुमार महेंद्र कुमार ध्रुव धनवा उपस्थित रहे।एक पेड़ मां के नाम के अवसर पर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में वार्षिक परीक्षा में मेरिट में आए छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडेय ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button