
( रॉकी साहू लवन )आस्था और भक्ति का केंद्र कहे जाने वाले चण्डी मंदिर प्रांगण धीमर पारा में 6वें वार्षिक अखण्ड नवधा रामायण समारोह का भव्य शुभारंभ हो गया है
समारोह के प्रारंभ होते ही पूरे लवन नगर में आध्यात्मिक वातावरण निर्मित हो गया है। भगवान श्री रामचंद्र जी की अमृतमयी महिमा का गान करने के लिए दूर-दराज से मानस मंडलियां और श्रद्धालु पहुँच रहे हैं चण्डी मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है जहाँ अखंड रामायण के पाठ से माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है
27 जनवरी को होगी मुख्य प्रतियोगिता
समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्तमान में रामायण गान और प्रवचन का क्रम जारी है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण मंगलवार 27 जनवरी को होने वाली मानस गान प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से शुरू होगी, जिसमें चयनित मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पंडित अनूप कुमार पाण्डेय (पुरोहित) और आयोजन समिति के सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं आयोजन समिति ने समस्त मानस प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ उठाएं







