मरदा में 50 लाख की लागत से बनेगा गौरव पथ विधायक संदीप साहू के प्रयासों से मिली स्वीकृति

( सबित टंडन डोंगरा )लवन क्षेत्र के ग्राम मरदा में लंबे समय से जर्जर हो चुके मुख्य मार्ग का अब शीघ्र ही कायाकल्प होगा विधायक संदीप साहू के प्रयासों से मरदा में 50 लाख रुपये की लागत से गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है विदित हो कि ग्राम मरदा के भीतर का मुख्य मार्ग पिछले पाँच दशकों से अधिक समय से अत्यधिक जर्जर स्थिति में था इस कारण ग्रामीणों को आवागमन में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता था ग्रामीण लगातार इस मार्ग के निर्माण की माँग कर रहे थे
ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक संदीप साहू ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से गौरव पथ निर्माण हेतु राशि की माँग की थी। इस पर 50,48 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
गौरव पथ की स्वीकृति मिलने पर ग्राम मरदा के ग्रामवासी, पंचगण, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों ने विधायक संदीप साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।