संडी कबड्डी प्रतियोगिता में हिरमी प्रथम, रोमांचक मुकाबलों ने दर्शकों को बांधे रखा

डोमार साहू गिधपुरी। ग्राम संडी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में टीम हिरमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि धन्नू साहू द्वारा टॉस कराकर किया गया। उद्घाटन मैच से ही खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
मुख्य अतिथि धन्नू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल ग्रामीण अंचल की पहचान हैं। ये खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें मंच और प्रोत्साहन देने की। उन्होंने आयोजन समिति को सफल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे आयोजनों के आयोजन की आवश्यकता बताई।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। फाइनल मुकाबले में हिरमी टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर प्रथम इनाम अपने नाम किया।
इस अवसर पर सरपंच मुरली साहू, वीरेंद्र महेश्वरी, केशव साहू, पनमेश्वर साहू, नेतराम साहू, चेतन साहू, दिनेश साहू, रामा साहू, देवेन्द्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर संतोष जताया।





