गिधपुरी
ससहा-देवसुन्दरा में सुवा प्रतियोगिता का आयोजन

(गिधपुरी डोमार साहू)देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर ग्राम ससहा एवं देवसुन्दरा में संगीतमय सुवा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 01 नवंबर शनिवार को सांस्कृतिक माहौल में संपन्न होगा।
आयोजन समिति के सदस्य राजेन्द्र वर्मा ,सरोज साहू ने बताया कि सुवा प्रतियोगिता में विजेता मंडलियों को आकर्षक नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार 15,000, द्वितीय 11,111, तृतीय 7,777, चतुर्थ 5,555, तथा पंचम पुरस्कार 3,333 रखा गया है। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी मंडलियों को 2,000 का सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।










