जनपद सदस्य नीलिमा कोशले नें अहाता निर्माण का भूमिपूजन किया



डोमार साहू गिधपुरी, आज जनपद सभापति श्रीमती नीलिमा चरण दास कोशले द्वारा ग्राम दतरेंगी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जनपद विकास निधि से बनने वाले अहाता निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश भी दिया
इसके पश्चात सभापति श्रीमती कोशले ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दतरेंगी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है जो अत्यंत प्रसन्नता की बात है। विद्यालय के प्राचार्य श्री खोटे के मार्गदर्शन में छात्र विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, जो सरकारी स्कूलों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती नीलिमा कोशले ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद पंचायत द्वारा ग्रामों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल सकें इस अवसर पर ग्राम पंचायत दतरेंगी के सरपंच रविशंकर वर्मा, उपसरपंच, ग्राम सचिव बंशी सोनवानी, आयुष्मान अस्पताल स्टाफ की ओर से कांति यादव, जाय पटेल, स्थानीय पंच गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने निर्माण कार्य के प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे ग्राम के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।