खैरी में नहीं चला शराब माफिया का दांव, पुलिस के आगे घुटने टेकता अवैध कारोबार

गिधपुरी (डोमार साहू)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे समाधान सेल का असर अब ज़मीन पर साफ़ दिखाई देने लगा है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी में की जा रही लगातार कार्रवाई से वर्षों से फल-फूल रहा अवैध शराब कारोबार अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्षेत्र में इस धंधे में लगभग 90 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है।
पलारी पुलिस के नेतृत्व खैरी और आसपास के इलाकों में नियमित गश्त, गुप्त सूचनाओं पर त्वरित छापेमारी और लगातार निगरानी के जरिए शराब माफियाओं पर दबाव बनाया। खास तौर पर जंगल और सुनसान इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष चौकसी की गई, जहां पहले अवैध शराब निर्माण की गतिविधियाँ संचालित होती थीं।
हाल ही में प्राप्त एक पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरी के वन क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब निर्माण स्थल का भंडाफोड़ किया। मौके से शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण और सामग्री जब्त की गई। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस अभियान में स्थानीय ग्रामीणों का सहयोग भी अहम रहा है। अवैध शराब के कारण सामाजिक अशांति, घरेलू विवाद और आर्थिक नुकसान से परेशान ग्रामीणों ने पुलिस को लगातार सूचनाएँ दीं। इसके चलते न केवल कार्रवाई मजबूत हुई, बल्कि गांव में नशे के खिलाफ एक जागरूक वातावरण भी बना है। कई परिवारों द्वारा स्वेच्छा से इस अवैध धंधे से दूरी बनाना इस बदलाव का साफ संकेत माना जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि खैरी में मिली सफलता एक मॉडल के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य केवल शराब जब्त करना नहीं, बल्कि अवैध कारोबार की पूरी जड़ को खत्म करना है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों की जानकारी बेहिचक पुलिस को दें, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।










