शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस की तैयारी तेज, जायजा लेने सोनाखान पहुंचे कलेक्टर

बलौदाबाजार- स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस से ठीक पहले जिला प्रशासन की तैयारियां तेज हो गई हैं. रविवार को बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी सोनाखान पहुंचे और 10 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया. इस दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन की भी संभावना है, जिसके चलते आयोजन से जुड़े हर पहलू की बारीकी से समीक्षा की गई.
कलेक्टर ने पहुंचते ही आयोजन समिति, आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और कई विभागों के अधिकारियों को साथ चर्चा की. कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की इतिहास और अस्मिता से जुड़ा दिन है. इसलिए सभी व्यवस्थाएं समय पर और बिना किसी कमी के पूरी होनी चाहिए.
कलेक्टर दीपक सोनी ने शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, स्मारक स्थल, मुख्य कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया. मुख्य मंच की साज-सज्जा, वीआईपी सीटिंग, समाज प्रमुखों और आमजनों की बैठक व्यवस्था, सामाजिक समूहों के भोजन और विश्राम की व्यवस्था की भी जानकारी ली.










