कोरदा में भव्य विज्ञान एवं बाल मेला का आयोजन


सबित टंडन लवन। ग्राम पंचायत कोरदा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा में बाल विज्ञान एवं बाल मेला का आयोजन 26 दिन बुधवार को शाला परिसर में पवन कुमार साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्यमें किया गया। शाला को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था शाला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के लगभग 30 प्रयोग को करके ग्रामवासियों एवं अतिथियो को दिखाया गया।
छात्र छात्राओं द्वारा सहायक सामग्री एवं स्थानीय परिवेश से सामग्री एकत्रित कर बहुत ही आकर्षक ढंग से विज्ञान से संबंधित प्रदर्शन प्रस्तुत किए गए चित्र चार्ट के माध्यम से पूरे पंडाल को सजाया गया।
शाला के बाल कैबिनेट द्वारा स्वयं के हाथों से बने हुए व्यंजन जिसमें आलू, नड्डा, गुपचुप चना चरपटी मंचूरियन मिर्ची भजिया समोसा भेल चाट भजिया पकौड़ी के स्टाल लगाए गये।
छात्र-छात्राओं एवं शाला परिवार ने पूरे उत्साह के साथ यह आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन साहू के अलावा विशिष्ट अतिथि झम्मन विजय यादव जनपद सदस्य एवं अनुपम बाजपेई मंडल अध्यक्ष लवन भाजपा मंडल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कोरदा की सरपंच श्रीमती अनूपा अश्वनी कुमार वर्मा थे। विज्ञान विषय आधारित इस शैक्षणिक आयोजन में संकुल प्राचार्य किशोर कुमार साहू लवन हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य हरिशंकर जोशी मनोज कुमार शांडिल्य व्याख्याता आशीष तिवारी माता दिन साहू रामेश्वर साहू सुशील सोनवानी समन्वयक सरखोर मनोज कुमार साहू अहिल्दा समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी पूर्व माध्यमिक शाला अहिल्दा के प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा शिक्षिका शालिनी बाजपेई प्रहलाद कुमार साहू कमल दास नौरंगे गिरधर कोशले संतोष कुमार कुर्रे तथा पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यरत प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडे शिक्षक अनिल कुमार पांडे रविंद्र कुमार कठोत्रे श्रीमती मोना कोठोत्रे प्राथमिक प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा तिवारी मनोज कुमार साहू संतोष कश्यप श्रीमती बसंती साहू गंगेश्वरी पर तथा ग्रामीण जन जीवन लाल वर्मा डेरहाप्रसाद वर्मा गणपत प्रसाद वर्मा परदेसी राम जिवेन्द्र गिरिराज वर्मा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आसाराम वर्मा कलीराम यादव थान सिंह वर्मा गीता बाई बंदे श्रीमती दुर्गाबाई श्रीमती कौशल्या बाई श्रीमती प्रतिभा भाई श्रीमती गुलाब बाई श्रीमती ललिता बाई लाल वर्मा खुशी लाल वर्माउपस्थित रहे।
शाम तक चले इस आयोजन में आसपास के शालाओं के प्रधान पाठक श्रीमती ममता पांडे प्राथमिक शाला सोल्हा शत्रुघ्न प्रसाद यादव प्राथमिक शाला जुड़ा चुडामणि वर्मा प्राथमिक शाला पैजनी दिल चंद तिवारी प्राथमिक शाला गिंदौला प्रहलाद साहू प्राथमिक शाला सरखोर अरविंद कुमार मिश्रा पूर्व माध्यमिक शाला अहिल्दा शालिनी वाजपेई नरेश मन्नहरे एवं ग्रामीण जनो ने आनंद मेला में आनंद लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार टंडन विकासखंड शोध समन्वयक अविनाश कुमार तिवारी अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रीमती सुमेधा चतुर्वेदी उपस्थित होकर के छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया
मुख्य अतिथि ने विज्ञान मेले से संबंधित आवश्यक समझाइए छात्र-छात्राओं को दी तथा विज्ञान के महत्व के बारे में बताया तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन साल स्तर पर करते रहने हेतु कहा गया।










