खर्वे में सतगुरु कबीर साहेब सत्संग आश्रम के सामुदायिक भवन का भव्य उद्घाटन


ग्राम पंचायत खर्वे में स्थित सतगुरू कबीर साहेब सत्संग आश्रम के नवीन सामुदायिक भवन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमे विधायक संदीप साहू शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत कबीरवाणी के मधुर भजनों से हुई
अपने उद्बोधन में विधायक संदीप साहू ने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण गांव की महत्वपूर्ण आवश्यकता थी, जो अब विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक और सत्संग गतिविधियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सतगुरु कबीर साहेब की शिक्षाएँ समाज को प्रेम समता एवं सद्भाव की दिशा में अग्रसर करने वाली हैं और ऐसे सत्संग स्थलों का विकास सामाजिक एकता को और मजबूत करता है इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गुरुजनों एवं संत-महात्माओं से विधायक श्री साहू ने आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि आज उन्हें संतजनों के सान्निध्य में समय बिताने का अवसर मिला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन समिति के सदस्य युवा व वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी ने सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु प्रसन्नता व्यक्त की






