भरूवाडीह में नियमों का उल्लंघन रोड पर ही लगाते हैं बाजार

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम भरूवाडीह में सड़क पर यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे कभी भी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता
यहां रोड पर ही सब्जी बाजार लगने के कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। हालांकि पूर्व में सब्जी बाजार लगाने के लिए जगह निर्धारित किया गया था लेकिन सब्जी विक्रेता सड़क पर ही बैठना चालू कर दिए है जिससे लोगो को आवागमन करने में अत्यधिक परेशानी बनी रहती है तथा कभी भी दुर्घटना जनहानि का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है । कस्बे में छोटी बड़ी होटल दुकान ठेला करीब करीब 10 से 15 दुकानें लगती हैं। कई बार सब्जी बेचने के लिए स्थान निश्चित भी है फिर भी दुकानदार सड़क किनारे ठेले लगाकर और टैंट लगाकर बैठते हैं। यही कारण है कि सड़क पर लगने वाली दुकानों एवं हाथ ठेलों के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है।
आने जाने वाले वाहनों का निकलना होता है मुश्किल : हर शाम को बाजार में सब्जी दुकानें लगने के कारण लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो जाती है। इसके कारण सड़क पर बड़े वाहन निकलना मुश्किल हो जाता है। जिससे वाहन चालकों को व अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।