Uncategorized

सिमगा मे शिवनाथ हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ हुआ

( राकी साहू )नगर सिमगा में आज शिवनाथ हॉस्पिटल, न्यू बस स्टैंड रायपुर रोड पर स्थित है यहां आज चौका आरती,श्री गणेश पूजन कर नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर , के द्वारा रीबन काटकर शिवनाथ हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया जिसमें समस्त पार्षदगण व नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामलाल साहू , डॉ मोहन लाल साहू , गुहाराम साहू , डॉ चंदू साहू , डॉ नायक, डॉ नीलमणि शर्मा, डॉ शामित , डॉ दीपक, दिनेश साहू मेडिकल,एवम् शिवनाथ हॉस्पिटल डॉक्टर इंचार्ज डॉ ए. बी.कर समेत कार्यक्रम में पधारे सैकड़ों डॉक्टर उपस्थित रहे इस शुभारंभ के सुअवसर पर शिवनाथ हॉस्पिटल के संचालक श्रीमति सीमा – बलराम वीर गंजीर ने शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा मे दी जाने वाली सुविधाओ के विषय पर संवाददाता से विस्तृत चर्चा कर बताया कि शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा में 24 घंटे एम डी डॉक्टर की उलब्धता तथा समस्त रोगों का उपचार बेहद कम व किफायती सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगी।
माननीय नगर अध्यक्ष भागवत सोनकर व पार्षदगणों ने हॉस्पिटल की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि नगर में सर्विविधायुक्त अस्पताल की नितांत आवश्यकता थी ,जिससे गरीब असहाय और मजदूर वर्ग के लोगो को इसका सीधा सीधा फायदा और किफायत इलाज की सुविधा मिल पाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button