ट्रेलर ट्राली मुंडी पुल में गिरने से एक युवक की मौके पर मौत

ट्रेलर ट्राली की मुंडी पुल में गिरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ पुलिया में ट्रेलर की मुंडी गिर गई है मिली जानकारी अनुसार ट्रेलर कोयले से भरी हुई है जो नगर से होकर बायपास की तरफ जा रही थी तभी ट्रेलर ट्रेलर क्रमांक CG 13 LA 9310 अनियंत्रित होकर ट्रेलर की मुंडी पुलिया में गिर गई है ट्राली पहले ही टीआरएन गेस्ट हॉउस के सामने पलट गई. घटना में हेल्पर की मौत हो गई है. बता दे की मृतक दीपक कुमार सिंह पिता हरिश्चन्द्र राम उम्र 19 वर्ष निवासी ऊपरघिचा थाना कांसाबेल जो ट्रेलर क्रमांक CG 13 – LA 9320 में हेल्पर का काम करता था ट्रेलर CSPDCl से कोयला लोड करके घरघोड़ा रेल्वे साइडिंग खाली करने जा रहा था 26 नवम्बर को लगभग 12:15 बजे तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ड्राइवर रुपलाल डॉक्टर कॉलोनी के पास नाला में गिरा दिया और कूद कर भाग गया , हेल्पर दीपक कुमार केबिन में फंस कर गहरे पानी में डूब गया जिससे दीपक की मौत हो गई। घरघोड़ा थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की जाँच कार्यवाही में जुट गई है।