Uncategorizedबलौदाबाजार - कसडोल
मोटरसाइकिल एवं हाईवा से हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट

राकी साहू लवन- आज शाम लवन मेन रोड रवि हार्डवेयर के सामने 4.38 मिनट में भयानक हादसे की खबर सामने आई जिसमें एक पल्सर में बाइक सवार युवक के गिरने से सड़क दुर्घटना हुई । पल्सर बाइक के पीछे सवार युवक का मेन रोड पर गिरने से पीछे से आ रही हाईवा युवक के पैर के ऊपर चढ़ गई जिससे युवक के दोनों पैर बुरी तरह से टूट कर जख्मी हो गए। युवक सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए युवक का पता ग्राम सेमरिया उम्र 23 वर्ष का बताया जा रहा है । मौके पर तुरंत पुलिस पहुंचकर रोड में हुई भीड़ को खाली करा कर इलाज के लिए लवन स्वस्थय केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के लिए बलौदा बाजार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।