बलौदाबाजार - कसडोल
मानिकपुरी समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू. कसडोल विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिनभट्टा (पलारी) में आयोजित मानिकपुरी (पनिका) लवनराज समाज के सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम व मड़ाई कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू शामिल हुए.
