बलौदाबाजार - कसडोल
तुरतुरिया में मेला बाजार हेतु नीलामी 10 जनवरी से


24 से 26 जनवरी तक होगा मेला
रॉकी साहू – मातागढ़ तुरतुरिया को छत्तीसगढ़ शासन ने श्रीराम वन गमन पथ के लिए चिह्नांकित किया है। इसके बाद क्षेत्र वासियों में उम्मीदें जागी हैं कि यहां पर भी कुछ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। पानी,सड़क,बिजली की सुविधाएं प्रारंभ हो गई हैं। सीढ़ी का मरम्मत जारी है। मन्दिर के आसपास जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है।
संतानदात्री माता के रूप में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों में भी विख्यात क्षेत्र के मातागढ़ तुरतुरिया इसी माह पौष पूर्णिमा पर 24 जनवरी से 26 जनवरी 2024 को मेला बाजार आयोजन किया गया है।

मेले के लिए बाजार दुकानों की नीलामी 10 को
मेले में लगने वाले बाजार दुकानों की नीलामी 10 जनवरी 2024 बुधवार को जनपद पंचायत कसडोल में रखी गई हैं । इच्छुक उम्मीदवार अमानत राशि ₹25000 जमा कर बोली बोल सकते हैं । इसके लिए कसडोल जनपद द्वारा नीलामी की सूचना जारी कर दी गई है।
