इंस्टाग्राम वाला प्यार बना जानलेवा — पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, फल विक्रेता पति की हत्या का खुलासा


(गिधपुरी डोमार साहू)ग्राम वटगन में हुए फल विक्रेता अमृत गिरी हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना पलारी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक की पत्नी चंद्रिका गिरी और उसका प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा शामिल हैं। पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सुनियोजित साजिश रची थी।
पुलिस के अनुसार, घटना 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच की है। उस रात मृतक अमृत गिरी घर पर अकेला था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे ग्राम लटेरा में नाचा कार्यक्रम देखने गए थे। सुबह जब परिवार लौटा, तो अमृत गिरी खून से लथपथ सोफे पर मृत पाया गया। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया था। इस पर थाना पलारी में अपराध क्रमांक 435/2025 धारा 103(1), 61(2), 238क, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
संदेह पत्नी पर गया
जांच के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना पलारी एवं साइबर सेल की टीम ने जब परिवारजनों से पूछताछ की, तो पत्नी चंद्रिका गिरी के जवाब संदिग्ध पाए गए। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
इंस्टाग्राम पर हुआ था प्यार, फिर बना हत्या का कारण
चंद्रिका गिरी की टुन्ना कुमार शर्मा से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आरोपी टुन्ना चेन्नई में काम करता था और बिहार का निवासी है। पति को जब पत्नी के इस संबंध की जानकारी हुई, तो घर में आए दिन विवाद होने लगे। इससे परेशान होकर आरोपिया ने अपने प्रेमी के साथ पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
चेन्नई से पकड़ा गया प्रेमी
हत्या की रात, चंद्रिका गिरी नाचा कार्यक्रम देखने के बहाने घर से बाहर गई थी। उसी दौरान टुन्ना कुमार घर पहुंचा और लोहे की कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर अमृत गिरी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी चेन्नई भाग गया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और साइबर ट्रैकिंग के जरिए आरोपी को चेन्नई से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बरामद किए साक्ष्य
जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी सहित अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को 1 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।
गिरफ्तार आरोपी—
- टुन्ना कुमार शर्मा (25 वर्ष) निवासी ग्राम बकटपुर, थाना मानापुर कौटी, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
- चंद्रिका गिरी (38 वर्ष) निवासी ग्राम वटगन वार्ड क्रमांक 16, थाना पलारी, जिला बलौदा बाजार










