बलौदाबाजारगिधपुरी
चरौदा आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह पखवाड़ा, जनपद सभापति व जनप्रतिनिधि रहे शामिल

(डोमार साहू गिधपुरी)। ग्राम पंचायत चरौदा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-2 में पोषण माह पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सभापति नीलिमा कोसले, सरपंच लाकेश्वरी जायसवाल, उपसरपंच मिथलेश जायसवाल, समस्त पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एनिबिसेंट, परदेशनी भारद्वाज, ग्रामीणजन और बच्चों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अतिथियों ने बच्चों और माताओं को संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों और समाज के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।